You are currently viewing KGMU Non Teaching exam पिछले वर्ष प्रश्न पत्र डाउनलोड करे

KGMU non teaching job पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह आर्टिकल खासतौर पर महत्वपूर्ण होने वाला है। हाल ही में KGMU की ओर से non teaching job के लिए परीक्षा का आयोजन करने की नोटिस जारी की है। इस आर्टिकल में हम उस परीक्षा से जुड़े सारी जानकारी आपको प्राप्त कराएंगे साथ ही KGMU non teaching exam की पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक भी प्रोवाइड कराएंगे। परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी जाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।।।

KGMU non teaching परीक्षा

King George’s Medical University (KGMU) उत्तर प्रदेश के द्वारा हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन नॉन टीचिंग जॉब के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा से सम्बन्धित है। इस। इस परीक्षा के माध्यम से Technical Officer, Technician, Medical Lab Technologist जैसे कई पदों पर staffs को दाखिल किया जाता है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। कुल पदों की संख्या 332 है।।।

पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या 332 पद हैं और विभिन्न पोस्ट के लिए पदों की संख्या तय की गई है जो कि इस प्रकार है।।।

  • Technical Officer (Medical Perfusion) के लिए कुल 04 पद है।
  • Technician (Radiology) के लिए कुल 49 पद है।
  • Technician (Radiotherapy) के लिए कुल 20 पद है।
  • Technical Officer (Ophthalmology) के लिए कुल 04 पद है।
  • Technical Officer (ENT) के लिए कुल 04 पद है।
  • Medical Lab Technologist (Lab) के लिए कुल 29 पद है।
  • Jr. Medical Lab Technologist (Lab) के लिए कुल 07 पद है।
  • OT Assistant (OT) के लिए कुल 65 पद है।
  • Technician (Nuclear Medicine) के लिए कुल 04 पद है।
  • Technician Gr 2 (Dental) के लिए कुल 04 पद है।
  • Technician (Dialysis) के लिए कुल 36 पद है।
  • Medical Social Service Officer के लिए कुल 23 पद है।
  • Receptionist के लिए कुल 23 पद है।
  • Pharmacist Gr-2 के लिए कुल 38 पद है।
  • Librarian Grade 2 के लिए कुल 04 पद है।
  • Assistant Security Officer के लिए कुल 11 पद है।
  • Computer Programmer के लिए कुल 07 पद है।

परीक्षा पैटर्न

KGMU non teaching परीक्षा पूरा करने के लिए कुल 2 घंटे का वक्त दिया जाता है और कुल की 100 अंको के सावल पूछे जाते है।।।

Core Subject (पोस्ट से सम्बन्धित)60 marks
General English 10 marks
General Knowledge10 marks
Reasoning10 marks
Mathematical Aptitude10 marks

KGMU non teaching परीक्षा पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप KGMU non teaching परीक्षा के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।।।

General English डाउनलोड करे
Quantitative aptitude डाउनलोड करे
Reasoning Ability डाउनलोड करे
Reasoningडाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

KGMU non teaching परीक्षा की तैयारी करने में सबसे बड़ी सहायता पिछले वर्ष प्रश्न पत्र से होती है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र से आपको परीक्षा का पैटर्न समझ आयेगा साथ ही परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का भी अंदाजा होगा। कई बार ऐसा भी होता है कि पिछले वर्ष परीक्षा में जो सवाल पूछा गया वो ही सवाल परीक्षा में आ जाते है इसलिए यह आवश्यक है कि आप पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड कर के उसकी प्रेक्टिस करे।।।

Leave a Reply