You are currently viewing IBPS SO परीक्षा के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

जो भी उम्मीदवार IBPS SO की परीक्षा की तैयारी कर रहे ओर इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले है उनके लिए यह आर्टिकल खासतौर पर महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल की माध्यम से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम IBPS SO परीक्षा के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड कराएंगे। जिसे डाउनलोड कर के आप उसकी प्रेक्टिस कर के अपनी परीक्षा की तैयारी और बेहतर कर पाएंगे।।।

IBPS SO परीक्षा

Institute of Banking & Personnel Selection (IBPS) har वर्ष Specialist Officer (SO) के लिए परीक्षा लेती है। इस परीक्षा के माध्यम से उन उम्मीदवार का चयन किया जाता है जो Specialist Officer (SO) के पद के लिए योग्य होते है। परीक्षा का आयोजन Institute of Banking & Personnel Selection करती है। सिलेक्ट होने के 3 प्रोसेस है। उम्मीदवारों को सबसे पहले prelims की परीक्षा में सफल होना होता है इसके बाद mains की परीक्षा होती है। Mains की परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार interview के लिए जाते है। आखिर में interview में चुने गए उम्मीदवारों को इस पद के लिए दाखिल किया जाता है।।।

परीक्षा का पैटर्न

IBPS SO परीक्षा में पहले prelims का पेपर लिया जाता है फिर mains की परीक्षा ली जाती है।

IBPS SO Prelims Pattern

Law Officer & Rajbhasha Adhikari के लिए लिए परीक्षा का पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
Reasoning505040 मिनिट
English Language502540 मिनिट
General Awareness with Special Reference505040 मिनिट

Agriculture Field Officer, Marketing Officer (Scale I), HR/Personnel Officer, IT Officer Scale I के लिए लिए परीक्षा का पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
Reasoning 5050 40 मिनिट
English Language 50 25 40 मिनिट
Quantitative Aptitude5050 40 मिनिट
IBPS SO Mains Pattern

Law Officer & Rajbhasha Adhikari के लिए लिए परीक्षा का पैटर्न

टेस्ट का नामप्रश्नों की संख्या माध्यम समय
Professional Knowledge(Objective) 45 English & Hindi 30 मिनिट
Professional Knowledge(Descriptive) 2English & Hindi30 मिनिट

Agriculture Field Officer, Marketing Officer (Scale I), HR/Personnel Officer, IT Officer Scale I के लिए लिए परीक्षा का पैटर्न

टेस्ट का नामप्रश्नों की संख्या कुल अंकमाध्यम समय
Professional Knowledge 60 60 English & Hindi45 मिनिट

IBPS SO परीक्षा के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

वर्षडाउनलोड लिंक
2021डाउनलोड लिंक
2017डाउनलोड लिंक
2017डाउनलोड लिंक
2017डाउनलोड लिंक
2017डाउनलोड लिंक
2015डाउनलोड लिंक

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

प्रत्येक वर्ष IBPS SO की परीक्षा में करीब 1.5 लाख उम्मीद्वार शामिल होते है। जिनमें से सिर्फ 986 उम्मीदवारों को ही सफलता प्राप्त होती है। इतने बड़े पैमाने पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीद्वार अपनी तैयारी बेहतर तरीके से करे। तैयारी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर के उसकी प्रेक्टिस करनी होती है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करने से परीक्षा पैटर्न का अंदाजा लगता है साथ में यह भी पता चलता है कि किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है। इतना करने से परीक्षा को लेकर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा इसलिए आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करनी चाहिए।।।

Leave a Reply