You are currently viewing BSF Head constable पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

जो भी उम्मीदवार BSF Head Constable की पोस्ट पर भर्ती होना चाहते है और उसकी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक है। इस आर्टिकल की सहायता से आपकी तैयारी और बेहतर हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम BSF Head Constable के परीक्षा की पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करेंगे। उन प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर के उसकी प्रेक्टिस करने से आपकी तैयारी और बेहतर हो जाएगी।।।

BSF Head Constable की परीक्षा

Border security force (BSF) प्रत्येक वर्ष BSF head constable के पद के लिए परीक्षा का आयोजन करती है। परीक्षा का आयोजन contry level पर किया जाता है जिसमें हर वर्ष लाखो उम्मीदवार शामिल होते है। चयन किए गए उम्मीदवारों को BSF head constable के पद पर दाखिल किया जाता है और उनकी salary करीब 25500 से 81100 रुपए होती है। BSF head constable की परीक्षा में 18 से 25 वर्ष के उम्मीद्वार ही शामिल हो सकते है। कुल पदों की संख्या 302 होती है। प्रत्येक श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या निश्चित होती है।।।

श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या

हर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या तय की गई है।

  • Unreserved के लिए पदों की संख्या 80 है।
  • EWS के लिए पदों की संख्या 20 है।
  • OBC के लिए पदों की संख्या 99 है।
  • SC के लिए पदों की संख्या 47 है।
  • ST के लिए पदों की संख्या 56 है।

चयन करने की प्रक्रिया

BSF head constable की पोस्ट पर दाखिल होने के लिए 4 प्रोसेस होता है। सबसे पहले Physical Measurement होती है। उसके बाद Document Verification​​ की जाती है। उसके बाद CBT exam का आयोजन होता है। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की Skill Test और Medical Exam ली जाती है। अंक में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को BSF head constable के पद पर भर्ती कर दिया जाता है।।।

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। हर प्रश्न 1 अंक का होता है। कुल 100 अंक का प्रश्न पूछा जाता है। प्रश्न पत्र पूरा करने के लिए 1 घंटा 40 मिनट का समय दिया जाता है।

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
English/ Hindi Language2020
General Intelligence2020
Numerical Aptitude2020
Clerical Aptitude2020
Basic Computer Knowledge 2020

BSF Head Constable प्रश्न पत्र

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप BSF Head Constable के प्रश्न पत्र डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

18 जून 2023 (Shift 3)डाउनलोड करे
18 जून 2023 (Shift 2)डाउनलोड करे
17 जून 2023 (Shift 3)डाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

BSF head constable की परीक्षा पूरे देश भर में आयोजित की जाने वाली एक competative परीक्षा है। प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा में करीब लाखों उम्मीद्वार शामिल होते है। इतने बड़े पैमाने पर होने वाली इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवारों की तैयारी बेहतर तरीके से हो। तैयारी को बेहतर बनाने का सबसे सरल तरीका यह है कि उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड कर के उसकी प्रेक्टिस करे। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करने से न केवल तैयारी बेहतर होती है साथ ही confidence level भी बढ़ता है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करने से आप परीक्षा का पैटर्न भी समझ पाते है और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न का भी अंदाजा लगा सकते है। इसलिए पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करना आवश्यक होता है।।।

Leave a Reply