You are currently viewing AFCAT exam पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

AFCAT exam की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक आर्टिकल है। इस आर्टिकल की सहायता से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको AFCAT परीक्षा से संबंधित कुछ मॉडल टेस्ट पेपर और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंग प्रोवाइड कराएंगे। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और मॉडल टेस्ट पेपर की सहायता से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।।।

AFCAT की परीक्षा

Indian Air Force (भारतीय वायु सेना) की ओर से हर वर्ष Air Force Common Admission Test (AFCAT) की परीक्षा का आयोजन करती है। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाता है। 2 तरह के पदों पर उम्मीदवारों को भर्ती दिया जाता है; Flying duty और ground duty। कुल पदों की संख्या 336 होती है। जिसमें flying duty और ground duty दोनों ही शामिल होते है।।।

भारतीय वायु सेना विभिन्न पद

Flying duty के लिए उम्र 24 वर्ष तक होनी चाहिए और ground duty के लिए उम्र 26 वर्ष तक होनी चाहिए। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों की आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार शादी शुदा नहीं होने चाहिए।।।

चयन करने की प्रक्रिया

भारतीय वायु सेना में भर्ती करने के लिए चयन करने की 4 प्रक्रिया है। सबसे पहले Written परीक्षा (AFCAT Exam) का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों का Air Force Selection Board (AFSB) के द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू को पास करने वाले उम्मीदवारों का Document Verification किया जाता ओर अंत में Medical Examination करने के बाद भर्ती कर दिया जाता है।।।

AFCAT परीक्षा मॉडल टेस्ट पेपर

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप AFCAT परीक्षा के मॉडल टेस्ट पेपर की PDF डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

Model test paper 1डाउनलोड करे
Model test paper 2डाउनलोड करे
Model test paper 3डाउनलोड करे
Model test paper 4डाउनलोड करे

AFCAT परीक्षा के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप AFCAT परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की PDF डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

वर्षडाउनलोड लिंक
2011डाउनलोड करे
2012डाउनलोड करे
2013डाउनलोड करे
2014डाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

AFCAT की परीक्षा पूरे देश भर में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में लाखो उम्मीदवार शामिल होते है। लेकिन हर वर्ष सिर्फ 336 उम्मीदवारों का ही चयन हो पाता है। इतने बड़े पैमाने पर आयोजित की जानी वाली परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है कि उनकी परीक्षा बेहतर हो। और परीक्षा को बेहतर बनाने के लिए पिछले वर्ष प्रश्न पत्र बहुत बड़ी सहायता करते है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से न सिर्फ आपकी तैयारी बेहतर होती है बल्कि साथ ही परीक्षा का पैटर्न और पूछे गए सवाल का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। इतना करने से उम्मीदवारों का कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है। इसलिए AFCAT की परीक्षा के लिए पिछले वर्ष प्रश्न पत्र बहुत आवश्यक है।।।

Leave a Reply