IDBI Executive exam पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

जो भी उम्मीद्वार IDBI Executive exam की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह आर्टिकल खासतौर पर महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको IDBI executive परीक्षा से जुड़े सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कराएंगे साथ ही आपको परीक्षा की पिछले वर्ष प्रश्न पत्र भी प्रोवाइड कराएंगे। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपकी तैयारी और बेहतर हो जाएगी इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।।।

IDBI Executive exam

IDBI (Industrial Development Bank of India) हर वर्ष ESO की परीक्षा के लिए आवेदन जारी करती है। यह परीक्षा एक कॉम्पिटेटिव परीक्षा है। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में पूरे देश भर में आयोजित की जाती है। IDBI Executive परीक्षा में कुल 1000 वेकेंसीज होती है। परीक्षा का मोड computer based होता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन graduate pass होनी चाहिए। पेपर को 2 भाषाओं: हिंदी और अंग्रेजी में पूछा जाता है।।।

कुल वेकेंसीज

IDBI Executive परीक्षा में कुल 1000 वेकेंसीज होती है। इन पदों को हर श्रेणी के अनुसार बांटा गया है। जो कि इस प्रकार है:-

  • General श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल पदों की संख्या 448 है।
  • EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल पदों की संख्या 100 है।
  • OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल पदों की संख्या 231 है।
  • SC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल पदों की संख्या 127 है।
  • ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल पदों की संख्या 94 है।

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। कुल मिला कर 200 अंको का प्रश्न पूछा जाता है। पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का वक्त दिया जाता है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाते है।

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
Logical Reasoning, Data Analysis and Interpretation6060
English Language 4040
Quantitative Aptitude4040
General/ Economy/ Banking Awareness/ Computer/ IT6060

IDBI Executive exam पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के IDBI Executive exam के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है।

वर्षडाउनलोड लिंक
2023डाउनलोड करे
2019डाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

  • पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपकी तैयारी बेहतर होती है।
  • पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपको परीक्षा का पैटर्न पता चलता है।
  • पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अंदाजा लगता है।
  • पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है।

Leave a Reply