You are currently viewing बिहार police constable पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड करे

बिहार में जो भी उम्मीद्वार police constable की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही आवश्यक होने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से उम्मीद्वार अपने परीक्षा की तैयारी को और बेहतर कर सकते है। इस आर्टिकल में खासतौर पर हम बिहार police constable की परीक्षा का पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करेंगे।।।

बिहार police constable की परीक्षा

Central Selection Board of Constable (CSBC) के द्वारा हर वर्ष कांस्टेबल पोस्ट के लिए बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल recruitment की परीक्षा का आयोजन करती है। यह परीक्षा हर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए होती है। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाता है। परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पोस्ट पर भर्ती किया जाता है। कुल पदों की संख्या 21391 होती है। इस परीक्षा में 18 वर्ष से 25 वर्ष के उम्मीद्वार ही शामिल हो सकते है। परीक्षा 12वी पास लेवल पर आयोजित की जाती है। सलेक्शन प्रोसेस को तीन भागो में बांटा गया है। सबसे पहले written exam होता है। इसमें सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को Physical Standards Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) देना होता है। जो उम्मीदवार PST और PET में सफलता प्राप्त करते है अंत में Document Verification के पश्चात् उनका दाखिल किया जाता है।।।

परीक्षा का पैटर्न

बिहार police constable की परीक्षा का पैटर्न MCQs type होता है। बिहार police constable की परीक्षा में खासतौर पर ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते है। इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज को मिला कर कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। हर प्रश्न एक अंक का होता है। गलत उत्तर पर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।।।

  • English, Hindi, General Awareness, Current Affairs से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है जो कि कुल 50 अंको का होता है।
  • Physics, Chemistry, Biology, History, Polity, Geography, Mathematics, Economics से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है जो कि कुल 50 अंको का होता है।

पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या 21391 है। जो कि विभिन्न श्रेणी के लिए बांटी गई है।।।

General8,556
EWS2,140
ST288
SC3,400
EBC3,842
BC2,570
BC-Female655

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड लिंक

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप बिहार police constable पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है।।।

वर्ष डाउनलोड लिंक
12021डाउनलोड करे
22017डाउनलोड करे
32014डाउनलोड करे
42012डाउनलोड करे
52010डाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

किसी भी कॉम्पिटेटिव परीक्षा के लिए पिछले वर्ष प्रश्न पत्र बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि खासतौर पर कॉम्पिटेटिव परीक्षा में पिछले वर्ष पूछे गए कुछ सवाल दोहराए जाते है। साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करने से परीक्षा के पैटर्न और परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है वो भी पता चलता है। इसलिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करना आवश्यक होता है। इस आर्टिकल की सहायता से आप बिहार police constable के परीक्षा की पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है और उसकी प्रेक्टिस कर के अपनी तैयारी और बेहतर कर सकते है।।।

Leave a Reply