RRB JE पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड करे

RRB (रेल्वे भर्ती बोर्ड) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए RRB JE परीक्षा का आयोजन किया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिये पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करना एक मूल्यवान श्रोत है। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने से उम्मीदवारों को तैयारी में काफ़ी मदद मिलेगी। इस लेख में उम्मीदवारों की मदद के लिए RRB JE पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के डाउनलोड लिंक प्रदान किए गए हैं।

RRB JE परीक्षा 2024

RRB JE परीक्षा 2024 का आयोजन रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा किया गया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को भारतीय रेल्वे में भर्ती होने के सपनों को पूरा करने का अवसर मिलेगा। इस वर्ष रेल्वे भर्ती बोर्ड ने भारतीय रेल्वे में 7951 पदों की रिक्तियों की घोषणा की है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए RRB JE पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास कर सकते है।

RRB JE परीक्षा अवलोकन

परीक्षा का नाम RRB JE परीक्षा 2024
संचालन प्राधिकरण रेल्वे भर्ती बोर्ड (RRB)
पदों के नाम जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो सामाग्री अधीक्षक (DMS), रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA)
कुल पद 7951
चयन प्रक्रिया सीबीटी 1
सीबीटी 2
दस्तावेज सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण
आधिकारिक वेबसाइट www.Indianrailways.gov.in.

RRB JE पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड लिंक

RRB JE परीक्षा रेल्वे भर्ती बोर्ड विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार सीबीटी 1 और सीबीटी 2 दोनों परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का उपयोग कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नीचे दी गई तालिका में हम RRB NTPC परीक्षा CBT 1 परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र शिफ्ट के अनुसार प्रदान कराने जा रहे हैं। उम्मीदवार डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर के परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि शिफ्ट 1शिफ्ट 2शिफ्ट 3
28 मई 2019PDF Link
26 मई 2019PDF LinkPDF LinkPDF Link
25 मई 2019PDF Link
24 मई 2019PDF LinkPDF LinkPDF Link
16 सितंबर 2015PDF Link
28 अगस्त 2015PDF Link
27 अगस्त 2015PDF LinkPDF LinkPDF Link
26 अगस्त 2015PDF LinkPDF LinkPDF Link

RRB JE पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करने के लाभ

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करने के लाभ नीचे सूचीबद्ध है –

  • पछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करने के परीक्षार्थी स्वयं को प्रश्नों की संरचना, प्रारूप और प्रकार से परिचित करा सकते हैं।
  • परीक्षार्थी अपनी ताकत एवं कमजोरी को पहचान कर अपनी तैयारी के स्तर का आंकलन कर सकते हैं।
  • परीक्षार्थी नियमित अभ्यास से उत्तर देने की गति मे सुधार ला सकते हैं।

Leave a Reply