IDBI JAM परीक्षा पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

प्रत्येक वर्ष IDBI JAM की परीक्षा के लिए वेकेंसीज निकलती है जिसमे करीब 2 लाख से अधिक उम्मीद्वार शामिल होते है। जो भी उम्मीद्वार IDBI JAM की परीक्षा की तैयारी कर रहे है यह आर्टिकल उनके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। क्युकी इस आर्टिकल में हम आपको IDBI JAM की पिछले वर्षो के कुछ परीक्षा के प्रश्न पत्र की PDF प्रोवाइड कराएंगे। जिससे आपकी तैयारी और बेहतर तरीके से हो पाएंगी।।।

IDBI JAM की परीक्षा

Industrial Development Bank of India (IDBI) हर वर्ष Junior Assistant Manager (JAM) के पद पर दाखिल करने के लिए परीक्षा का आयोजन करती है। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को जूनियर असिस्टेंट मेनेजर के रूप में दाखिल किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। कुल पदों की संख्या 500 होती है।

क्वालिफिकेशन

Junior Assistant Manager (JAM) के पद पर दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन यह होनी चाहिए:

  • उम्मीदवार graduation passed होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को local language आनी चाहिए।
  • General श्रेणी के उम्मीदवारों को 60% प्राप्त होने चाहिए।
  • OBC/ SC/ ST और other श्रेणी के उम्मीदवारों को 55% प्राप्त होने चाहिए।

पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या 500 है। जो कि इस प्रकार बांटी गई है।

  • General श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 203 पद है।
  • General EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 50 पद है।
  • SC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 75 पद है।
  • ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 37 पद है।
  • OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 135 पद है।

सलेक्शन का प्रोसेस

IDBI JAM की परीक्षा में सलेक्शन प्राप्त करने का 4 प्रोसेस है। सबसे पहले उम्मीदवारों को written exam में सफलता प्राप्त करना होता है। इसके बाद interviw क्लियर करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को medical varification और doctument vaification करने के बाद दाखिल कर दिया जाता है।

IDBI JAM परीक्षा पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप IDBI JAM परीक्षा की पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड कर सकते है

JAM पिछले वर्ष प्रश्न पत्रडाउनलोड लिंक
JAM पिछले वर्ष प्रश्न पत्रडाउनलोड लिंक

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र महत्व

किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना बहुत आवश्यक होता है। क्योंकि कंपटेटीज परीक्षा में लाखों उम्मीद्वार शामिल होते है। ऐसे में यह आवश्यक है की उम्मीद्वार अपनी तैयारी 100% बेहतर तरीके से करे। IDBI JAM की परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखो बच्चे शामिल होते है इसलिए परीक्षा की तैयारी के लिए IDBI JAM प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना बहुत आवश्यक है क्युकी उससे हमे यह पता चलेगा की पेपर में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते और पेपर का पैटर्न कैसा आता है। ऐसा करने से आपको परीक्षा के लिए confidence आएगा।।।

Leave a Reply