IDBI AAO परीक्षा पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

प्रत्येक वर्ष IDBI AAO की परीक्षा के लिए वेकेंसीज निकलती है। इस परीक्षा की सहायता से IDBI Specialist-Agri Asset Officers (AAO) के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। जो भी उम्मीद्वार IDBI JAM की परीक्षा की तैयारी कर रहे है यह आर्टिकल उनके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। क्युकी इस आर्टिकल में हम आपको IDBI JAM की पिछले वर्षो के कुछ परीक्षा के प्रश्न पत्र की PDF प्रोवाइड कराएंगे। जिससे आपकी तैयारी और बेहतर तरीके से हो पाएंगी।।।

IDBI JAM की परीक्षा

Industrial Development Bank of India (IDBI) हर वर्ष Specialist-Agri Asset Officers (AAO) के पद पर दाखिल करने के लिए परीक्षा का आयोजन करती है। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को Specialist-Agri Asset Officers के रूप में दाखिल किया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 2 लाख से अधिक उम्मीद्वार शामिल होते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। कुल पदों की संख्या 500 होती है।

क्वालिफिकेशन

Specialist-Agri Asset Officers (AAO) के पद पर दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन यह होनी चाहिए:

  • उम्मीदवार graduation passed होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को local language आनी चाहिए।
  • General श्रेणी के उम्मीदवारों को 60% प्राप्त होने चाहिए।
  • OBC/ SC/ ST और other श्रेणी के उम्मीदवारों को 55% प्राप्त होने चाहिए।

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा का आयोजन online किया जाता है। परीक्षा में खासतौर से Reasoning, English Language, Quantitative Aptitude, General/Economy/Banking Awareness/Computer/IT, Professional Knowledge से सवाल पूछे जाते हैं।

Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation60 प्रश्न60 अंक40 मिनिट
English Language 40 प्रश्न40 अंक20 मिनिट
Quantitative Aptitude40 प्रश्न40 अंक35 मिनिट
General/Economy/Banking Awareness/Computer/IT60 प्रश्न60 अंक25 मिनिट
Professional Knowledge60 प्रश्न60 अंक45 मिनिट

सलेक्शन का प्रोसेस

IDBI AAO की परीक्षा में सलेक्शन प्राप्त करने का 4 प्रोसेस है। सबसे पहले उम्मीदवारों को written exam में सफलता प्राप्त करना होता है। इसके बाद interview क्लियर करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को medical varification और document varification करने के बाद दाखिल कर दिया जाता है।

IDBI AAO परीक्षा पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप IDBI AAO परीक्षा की पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड कर सकते है।

IDBI Assistant Manager 2016 Hindiडाउनलोड करे
IDBI Assistant Manager Memory Base 2016 Englishडाउनलोड करें
IDBI SO AO Exam 2013 Professional Knowledgeडाउनलोड करें
IDBI SO AO Exam 2013 Professional Knowledgeडाउनलोड करें

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र महत्व

किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना बहुत आवश्यक होता है। क्योंकि कंपटेटीज परीक्षा में लाखों उम्मीद्वार शामिल होते है। ऐसे में यह आवश्यक है की उम्मीद्वार अपनी तैयारी 100% बेहतर तरीके से करे। IDBI AAO की परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखो बच्चे शामिल होते है इसलिए परीक्षा की तैयारी के लिए IDBI AAO प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना बहुत आवश्यक है क्युकी उससे हमे यह पता चलेगा की पेपर में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते और पेपर का पैटर्न कैसा आता है। ऐसा करने से आपको परीक्षा के लिए confidence आएगा।।।

Leave a Reply