You are currently viewing BPSC 70th pre exam पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र

Bihar public service commision 70th exam में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह आर्टिकल आवश्यक होने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको BPSC परीक्षा के पिछले वर्ष की प्रश्न पत्र के PDF प्रोवाइड करेंगे। BPSC के परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करना आवश्यक होता है।।।

BPSC 70th Pre exam

Bihar public service commision (BPSC) की परीक्षा खास तौर पर government jobs के लिए अयोजित की जाती है जिसमे Sub-Divisional Officer/Senior Deputy Collector, Deputy Superintendent of Police, District Commandant Bihar Home Guards Service, Jail Superintendent जैसे अन्य कई पोस्ट पर दाखिल किया जाता है। कुल मिला कर 1945 वेकेंसीज हर वर्ष BPSC के लिए निकली जाती है। परीक्षा की तिथि 11 नवम्बर 2024 तय की गई है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 सितम्बर 2024 से शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि 18 अक्टूबर 2024 तक है।।।

पोस्ट की संख्या

  • Sub-Divisional Officer/Senior Deputy Collector के लिए कुल 200 वेकेंसी है।
  • Deputy Superintendent of Police के लिए कुल 136 वेकेंसी है।
  • District Commandant Bihar Home Guards Service के लिए कुल 12 वेकेंसी है।
  • Jail Superintendent के लिए कुल 3 वेकेंसी है।
  • Assistant Commissioner of State Taxes के लिए कुल 168 वेकेंसी है।
  • Assistant Registrar / Joint Assistant Registrar, Prohibition के लिए कुल 11 वेकेंसी है।
  • Assistant Election Officer के लिए होता कुल 12 वेकेंसी है।
  • Bihar Education Service के लिए कुल 50 वेकेंसी है।
  • Assistant Director (Social Security Branch) के लिए कुल 12 वेकेंसी है।
  • Assistant Director (Disability Empowerment Branch) के लिए कुल 9 वेकेंसी है।
  • Assistant Director (Child Protection Service) के लिए कुल 9 वेकेंसी है।
  • District Minority Welfare Officer के लिए कुल 6 वेकेंसी है।
  • Cane Officer, Sugarcane Industry Department के लिए कुल 1 वैकेंसी हैं।
  • Planning Officer / District Planning Officer के लिए कुल 14 वैकेंसी हैं।
  • Assistant Planning Officer / Assistant Director के लिए कुल 23 वैकेंसी हैं।
  • Bihar Transport Service के लिए कुल 4 वैकेंसी हैं।
  • Municipal Executive Officer के लिए कुल 59 वेकेंसी है।
  • Rural Development Officer के लिए कुल 93 वैकेंसी है।
  • Revenue Officer and equivalent के लिए कुल 287 वेकैंसी है।
  • Labour Enforcement Officer के लिए कुल 67 वेकैंसी है।
  • Block Panchayat Raj Officer के लिए कुल 83 वेकैंसी है।
  • Supply Inspector के लिए कुल 233 वैकेंसी हैं।
  • Block SC and ST Welfare Officer के लिए कुल 125 वैकेंसी हैं।
  • Block Minority Welfare Officer के लिए कुल 28 वैकेंसी हैं।
  • Child Development Project Officer के लिए कुल 12 वैकेंसी हैं।

BPSC परीक्षा का पैटर्न

BPSC की परीक्षा 3 phase में ली जाती हैं। सबसे पहले prelims, फिर mains और फिर interviewPrelims में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को mains की परीक्षा देनी होती है जिसमे सफल होने के बाद interview की सहायता से उनका चयन होने किया जाता है।।।

  • Prelims की परीक्षा में objective सवाल पूछे जाते है जिसके कारण लिए 2 घंटे का वक्त दिया जाता है। पुरा पेपर 150 अंकों का होता है।
  • Mains की परीक्षा में subjective सवाल पूछे जाते है जिसके लिए 3 घंटे का वक्त दिया जाता है।
  • Interview के लिए कुल 120 अंक होते है।

BPSC 70th pre exam पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप BPSC 70th pre exam पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की PDF डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

69th BPSC General Hindiडाउनलोड करे
69th BPSC General studies Iडाउनलोड करे
69th BPSC General studies IIडाउनलोड करे
68th BPSC Hindiडाउनलोड करे
68th BPSC English डाउनलोड करे
68th BPSC Mains GS 1 paperडाउनलोड करे
68th BPSC Mains GS 2 paperडाउनलोड करे
67th BPSC Set Aडाउनलोड करे
67th BPSC Set Bडाउनलोड करे
67th BPSC Set Dडाउनलोड करे
66th BPSC paperडाउनलोड करे
65th BPSC paperडाउनलोड करे
64th BPSC paperडाउनलोड करे

BPSC पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की महत्व

प्रत्येक वर्ष BPSC की परीक्षा में करीब 2.5 लाख लोग शामिल होते है। जिसमे से सिर्फ 2000 लोगो का ही चयल हो पाता है। इतने बड़े compatative परीक्षा के लिए यह महत्त्वपूर्ण है की उम्मीद्वार अपनी परीक्षा की तैयारी 100% बेहतर तरीके से करे। इसलिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करना बहुत ही आवश्यक है जिससे की परीक्षा का पैटर्न पता चल सके और परीक्षा के वक्त प्रश्न पत्र नया नया न लगे।।।

Leave a Reply