NTA NIFT Exam पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

जो भी उम्मीदवार NTA NIFT exam की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह आर्टिकल खासतौर पर महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको NTA NIFT परीक्षा से जुड़े सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कराएंगे साथ ही आपको परीक्षा की पिछले वर्ष प्रश्न पत्र भी प्रोवाइड कराएंगे। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपकी तैयारी और बेहतर हो जाएगी इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।।।

NTA NIFT Exam

हर वर्ष national testing agency (NTA) के द्वारा फैशन टेक्नोलॉजी के की पढ़ाई के लिए इंट्रेंस परीक्षा National institute of technology (NIFT) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजिन पूरे देश भर में किया जाता है। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा में सवाल पूछा जाता है। परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाता है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को BDes, BFTech, MDes, MFTech, MFM जैसे कोर्सेज में दाखिल दिया जाता है।।।

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि

  • 22 नवंबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
  • 6 जनवरी 2025 को आवेदन की आखिरी तिथि थी।
  • 9 फरवरी 2025 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • 31 जनवरी 2025 को परीक्षा सिटी की नोटिफिकेशन आ गई है।

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा offline pen paper mode में आयोजित किया जाता है। कुल प्रश्नों की संख्या 100-120 होती है।

विषयप्रश्नों की संख्या प्रश्नों की संख्या
Quantitative Ability 2020
Communication Ability2530
English Comprehension2530
Analytical Ability1525
GK and Current Affairs1515

NTA NIFT Exam पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के NTA NIFT Exam के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड कर सकते है।

वर्षडाउनलोड लिंक
2012डाउनलोड करे
2013डाउनलोड करे
2015डाउनलोड करे
2019डाउनलोड करे
2019डाउनलोड करे
2021डाउनलोड करे
2022डाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

  • पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपकी तैयारी बेहतर होती है।
  • पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपको परीक्षा का पैटर्न पता चलता है।
  • पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अंदाजा लगता है।
  • पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है।

Leave a Reply