You are currently viewing NICL exam पिछले वर्ष प्रश्न पत्र डाउनलोड करे

जो भी उम्मीदवार NICL exam की तैयारी कर रहे उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही आवश्यक होने वाले है। इस आर्टिकल की सहायता से आपकी परीक्षा की तैयारी और बेहतर होगी। इस आर्टिकल में हम NICL परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी ओर ढेर सारे पिछले साल के प्रश्न पत्र की PDF प्रोवाइड कराएंगे। उन PDF को डाउनलोड कर के आप उसकी प्रेक्टिस करने से आपकी तैयारी और बेहतर रहेगी। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।।।

NICL की परीक्षा

National Insurance Company Limited (NICL) के द्वारा हर वर्ष assistant और assistant officer (AO) के पद के लिए परीक्षा का आयोजन करती है। यह एक कॉम्पिटेटिव परीक्षा होती है। इस परीक्षा के 3 phase होते है। परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को NICL में दाखिल कर दिया जाता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की होनी चाहिए। Education qualification के लिए उम्मीदवार किसी भी विषय से graduate होने चाहिए। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाता है और पेपर 2 भाषाओं: हिंदी और अंग्रेजी में पूछा जाता है।।।

सलेक्शन प्रोसेस

सलेक्शन प्रोसेस को 4 भागो में बांटा गया है। सबसे पहले Prelims की परीक्षा होती है। Prelims में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को Mains की परीक्षा देती होती है। Mains में जो उम्मीदवार सफलता प्राप्त करते है उनकी Personal Interview और Medical Examination के बाद दाखिल कर दिया जाता है।।।

परीक्षा का पैटर्न

NICL Assistant Prelims परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। हर प्रश्न 1 अंक का होता है। पेपर पूरा करने के लिए पूरे एक घंटे का वक्त दिया जाता है। गलत उत्तर पर ¼ अंक काट लिए जाते है।

विषयप्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
English Language303020 मिनिट
Reasoning Ability minutes35 3520 मिनिट
Quantitative Aptitude353520 मिनिट

NICL Assistant Mains परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है। हर प्रश्न 1 अंक का होता है। पेपर पूरा करने के लिए पूरे 2 घंटे का वक्त दिया जाता है। गलत उत्तर पर ¼ अंक काट लिए जाते है।

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
English Language404030 मिनिट
Reasoning Ability404030 मिनिट
Numerical Ability404030 मिनिट
General Awareness404015 मिनिट
Computer Knowledge404015 मिनिट

NICL exam पिछले वर्ष प्रश्न पत्र डाउनलोड लिंक

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप NICL परीक्षा के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की PDF डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

वर्षडाउनओड लिंक
2019 prelims डाउनलोड करें
2018 prelimsडाउनलोड करें
2018 mainsडाउनलोड करें
2017 prelims डाउनलोड करें
2011 AAO paperडाउनलोड करें
2011 Insurance paperडाउनलोड करें
2012 Insurance paperडाउनलोड करें
2013 prelims डाउनलोड करें
Quantitative Aptitudeडाउनलोड करें
General Knowledge डाउनलोड करें
Computer Knowledgeडाउनलोड करें
Model Paper 1डाउनलोड करें

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

NICL की परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक कॉम्पिटेटिव परीक्षा है। परीक्षा के माध्यम assistant officer और assistant की पद पर योग्य उम्मीदवारों को दाखिल किया जाता है। इतने बड़े पद पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त करना भी आसान नहीं है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में पिछले वर्ष प्रश्न पत्र का बहुत बड़ा योगदान होता है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से न केवल आपकी तैयारी बेहतर होती है बल्कि आपको परीक्षा का पैटर्न भी समझ आता है साथ ही कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है। इसलिए पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करना बहुत आवश्यक है।।।

Leave a Reply