You are currently viewing NEET previous year question डायरेक्ट डाउनलोड लिंक

NEET (National Eligiblity cum Entrance Test) की तैयारी करने वाले विद्यार्थी के लिए यह आर्टिकल बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। इस आर्टिकल में NEET previous year question का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दिया गया है। इस question papers को डाऊनलोड कर के आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते है।।।

NEET की परीक्षा

National Eligiblity cum Entrance Test (NEET) पूरे देश भर में NTA (National testing agency) के द्वारा प्रत्येक वर्ष संचालित की जाती है। यह परीक्षा मेडिकल फील्ड जैसे की एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और अन्य मेडिकल फील्ड से संबंधित कोर्स में एडमिशन लेने के लिए होता है। परीक्षा में आए गए अंकों के अनुसार किसी एक कोर्स में विद्यार्थी ऐडमिशन ले सकते है।।।

परीक्षा का पैटर्न

NEET की परीक्षा pen paper mode में ली जाती जाती है। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न 4 अंको का होता है और गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाता है। पूरे पेपर के 4 भागो में बाटा गया है: physics, chemistry, botony, zoology। परीक्षा को खत्म करने के लिए कुल 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाता है। 200 प्रश्नो में से विद्यार्थी को 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है। कुल मिला कर 720 अंको में यह परीक्षा ली जाती है। परीक्षा में केवल MCQs type सवाल ही पूछे जाते है।।।

परीक्षा में पूछे जाने वाला syllabus

परीक्षा में CBSE 11वी और 12वी physics, chemistry, botony और zoology का सिलेबस पूछा जाता है। हर विषय से कूल 50-50 प्रश्न पूछे जाते है जिनमें से 45-45 प्रश्नों का उत्तर देना होता है।।।

Previous year question डायरेक्ट डाउनलोड लिंक

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके NEET Previous year question डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।।।

2024डाउनलोड करें
2023डाऊनलोड करें
2022डाऊनलोड करें
2021डाऊनलोड करें
2020डाऊनलोड करें
2019डाऊनलोड करें
2018डाऊनलोड करें
2017डाऊनलोड करें
2016डाऊनलोड करें

NEET previous year question की महत्व

NEET एक बहुत ही बड़ी Competative परीक्षा है। हर वर्ष करीब 20-21 लाख बच्चे इस परीक्षा में शामिल होते है। जिनमें से करीब 1.5% बच्चे को ही गवर्नमेंट कॉलेज मिल पाता है। ऐसे में यह आवश्यक है की बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर तरीके से करे। और उस तैयारी को बेहतर करने के लिए यह आवश्यक है की NEET के प्रीवियस ईयर के question paper कि प्रैक्टिस की जाए ताकि परीक्षा का पैटर्न समझ आए और परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल का भी अनुमान लगा सके। साथ ही कई वर्ष ऐसा भी हुआ है की पिछले वर्ष से मिलते जुलते सवाल ही पूछे गए है। इसलिए NEET previous year question papers सॉल्व करना बहुत ही महत्त्वपूर्ण है।।।

Leave a Reply