You are currently viewing Jharkhand High court district judge पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

जो भी उम्मीदवार jharkhand high court में district judge के पद के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल की सहायता से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकेंगे। इस आर्टिकल में हमने jharkhand high court के लिए district judge की होने वाली परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करेंगे। लिंक पर क्लिक करते ही आप PDF डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है और उसकी प्रेक्टिस से आपकी तैयारी और बेहतर हो जाएगी।।।

High court district judge परीक्षा

Jharkhand High court (JHC) ने हाल ही में district judge परीक्षा से सम्बन्धित नोटिफिकेशन जारी किया है। JHC हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन करती है। District judge की परीक्षा state level पर आयोजित की जाती है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवम्बर से शुरू कर दी गई हैं और 30 नवंबर को बंद कर दी जाएगी। परीक्षा में 35 वर्ष से 45 वर्ष तक के ही उम्मीद्वार शामिल हो सकते है। कुल पदों की संख्या 15 है। इस परीक्षा के माध्यम से Jharkhand High Court में डिस्ट्रिक्ट के अनुसार ज़ज के पद पर दाखिल किया जाता है। परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।।।

डिस्ट्रिक्ट जज के लिए सलेक्शन का प्रोसेस

Jharkhand High court के लिए district judge की सलेक्शन प्रोसेस बहुत कठिन है। इस प्रोसेस को 5 भागो में बांटा गया है। सबसे पहले pre exam का आयोजन किया जाता है। Pre exam को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार mains की परीक्षा में शामिल होते है। Mains क्वालीफाई करने के बाद interview लिया जाता है। जो उम्मीदवार interview clear करते है उनका document verification और medical verification करने के बाद जज के पोस्ट पर दाखिल कर दिया जाता है।।।

परीक्षा का सिलेबस

Pre exam का सिलेबस

प्री की परीक्षा 2 घंटे की होती है जिसमे 100 अंको के objective type सावल पूछे जाते है। परीक्षा में General English, General Knowledge (Including Current Affairs), CPC, Cr. P.C, Evidence Act, Law of Contract, IPC से मिला कर सवाल पूछा जाता है। हर एक गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाता है।।।

Mains exam का सिलेबस

Mains की परीक्षा 200 अंको की होती है जिसमें multiple choice answer type सवाल पूछे जाते है। पूरा पेपर करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।

Paper विषय अंक समय
Paper 1
English
50
Procedural Law, Law of Evidence, Law of Limitation503 घंटे
Paper-II
Substantive Law1003 घंटे

प्रश्न पत्र डाउनलोड लिंक

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Jharkhand High court district judge के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

1लॉ पेपर 1 (इंग्लिश) डाउनलोड करे
2लॉ पेयर 2 (इंग्लिश)डाउनलोड करे
3लॉ पेपर 3 (इंग्लिश)डाउनलोड करे
42014 इंग्लीश/ हिन्दी IV डाउनलोड करें
5लॉ पेपर सेट Aडाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

Jharkhand High court district judge के पद के लिए 15 वेकेंसीज ही होती हैं। यानी सिर्फ 15 उम्मीदवार ही इस परीक्षा में सफल हो पाते है। ऐसे में यह आवश्यक हैं कि आपकी परीक्षा की तैयारी बेहतर हो ताकि आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके। तैयारी को और बेहतर करने के लिए पिछले वर्ष प्रश्न पत्र बहुत अहम होते है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आप परीक्षा में आने वाले प्रश्न का अंदाजा लगा सकते साथ ही परीक्षा का पैटर्न कैसा होता यह पर समझ सकते है। इतना करने से आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा और परीक्षा के वक्त कोई घबराहट भी नहीं होगी। इसलिए Jharkhand High court district judge के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर के उसकी प्रेक्टिस करना बहुत आवश्यक होता है।।।

Leave a Reply