You are currently viewing IRDAI Assistant manager exam प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर

जो भी उम्मीदवार IRDAI Assistant manager exam की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल को हमने खासतौर पर आपके लिए ही तैयार किया है। इसकी सहायता से आपकी IRDAI परीक्षा की तैयारी और बेहतर हो जाएगी क्योंकि हम आपको परीक्षा से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कराएंगे साथ ही IRDAI exam प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक भी प्रोवाइड कराएंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।।।

IRDAI परीक्षा से जुड़ी जानकारी

Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) हर वर्ष Assistant manager के पद के लिए परीक्षा आयोजन करती हैं। इस परीक्षा में कुल 49 पद होते है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। परीक्षा के माध्यम से Assistant Manager (Generalist), Assistant Manager (Acturial), Assistant Manager (Law), Assistant Manager (IT), Assistant Manager (Research), Assistant Manager (Finance) जैसे अन्य पदों पर उम्मीदवारों को दाखिल किया जाता है। यह परीक्षा का आयोजन online mode में किया जाता है।

परीक्षा का पैटर्न

IRDAI Assistant Manager की परीक्षा को 2 भागो में आयोजित किया जाता है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है और गलत उत्तर करने पर 1/4 अंक काट लिए जाते है।

Prelims का पैटर्न

Prelims की परीक्षा में objective type सवाल पूछा जाता है और कुल 160 अंको का सवाल पूछा जाता है। पेपर पूरा करने के लिए कुल 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।

विषय कुल प्रश्नों की संख्या कुल अंक
Reasoning4040
English Language4040
General Awareness4040
Quantitative Aptitude4040
160160

Mains का पैटर्न

Mains की परीक्षा में Descriptive type सवाल पूछे जाते है और हर पेपर 100 अंको का सवाल पूछा जाता है।

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक समय
English 1001001 घंटा
Economic & Social Issues Impacting Insurance1001001 घंटा
Insurance & Management1001001 घंटा

सलेक्शन प्रोसेस

IRDAI की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की 5 प्रोसेस है। उम्मीदवारों को सबसे पहले prelims written exam में सफलता प्राप्त करना होता है। Prelims की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार Mains written exam में शामिल होते है। Mains में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों का interview लिया जाता है। Interview पास करने के बाद document verification और medical verification की जाती है और अंत में योग्य पद पर दाखिल कर दिया जाता है।

IRDAI exam प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप IRDAI परीक्षा की पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।।

IRDAI Assistant Manager Memory-Based Paper – Quantitative Aptitudeडाउनलोड करे
IRDAI Assistant Manager Memory Based Paper – Reasoning Abilityडाउनलोड करे
IRDAI Assistant Manager Memory Based Paper – English Languageडाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

IRDAI exam एक बड़े पैमाने पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से सिर्फ 49 पदों पर उम्मीदवारों को दाखिल किया जाता है। इतने बड़े पैमाने पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवार अपनी तैयारी बेहतर तरीके से करे। तैयारी बेहतर करने में सबसे बड़ा योगदान पिछले वर्ष प्रश्न पत्र का होता है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से न केवल आपकी तैयारी बेहतर होती बल्कि परीक्षा का पैटर्न भी समझ आता है। साथ ही कई बार पिछले वर्ष से मिलते जुलते सवाल ही पूछ लिया जाता है। तो पिछले वर्ष प्रश्न पत्र से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न का भी अंदाजा भी लगता है।इसलिए पिछले वर्ष प्रश्न पत्र डाउनलोड कर के उसकी प्रेक्टिस करना आवश्यक होता हैं।।।

Leave a Reply