IOCL recruitment पिछले वर्ष प्रश्न पर

IOCL recruitment परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र

जो भी उम्मीदवार IOCL recruitment की परीक्षा की तैयारी कर रहे और इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले है उनके लिए यह आर्टिकल खासतौर पर महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल की माध्यम से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम IOCL परीक्षा के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड कराएंगे। जिसे डाउनलोड कर के आप उसकी प्रेक्टिस कर के अपनी परीक्षा की तैयारी और बेहतर कर पाएंगे।।।

IOCL recruitment Exam

Indian Oil Corporation Limited (IOCL) के ओर से हर वर्ष recruitment notice जारी किया जाता है। जिसमें परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं और योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाता हैं। कुल पदों की संख्या 246 है। जो कि Junior Operator/ Grade I, Junior Attendant/ Grade I (SRD), and Junior Business Assistant/ Grade III (SRD) जैसे अन्य पदों में बांटी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 26 वर्ष तक होनी चाहिए।

Selection का प्रोसेस

Selection के प्रोसेस में सबसे पहले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है जो कि 300 रुपए का होता है। यह फॉर्म online offlicial website से भरा जाता है। इसके बाद online computer based परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को Skill/ Proficiency/ Physical Test (SPPT) में सफलता प्राप्त करनी होती है। फिर जाकर उम्मीदवारों को दाखिल किया जाता हैं। Online computer based परीक्षा के कोई negative minus marking नहीं होती है।

IOCL exam पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप IOCL exam के पिछले वर्ष प्रश्न पर

IOCL 2024 Technical Attendant -Iडाउनलोड करे
IOCL 2024 Junior Engineering Assistant- IV(P & U)डाउनलोड करे
IOCL 2024 Junior Engineering Assistant- IV (P&U – O&M)डाउनलोड करे
IOCL 2024 Junior Engineering Assistant- IV (Mechanical)डाउनलोड करे
IOCL 2024 Junior Engineering Assistant- IV (Instrumentationl)डाउनलोड करे
IOCL 2024 Junior Engineering Assistant- IV (Electrical)डाउनलोड करे
IOCL 2024 Junior Engineering Assistant- IV (Production)डाउनलोड करे
IOCL 2024 Engineering Assistant (T&I)डाउनलोड करे
IOCL 2024 Engineering Assistant (Mechanical)डाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पर की महत्व

प्रत्येक वर्ष IOCL की परीक्षा में करीब हजारों उम्मीद्वार शामिल होते है। जिनमें से सिर्फ 246 उम्मीदवारों को ही सफलता प्राप्त होती है। इतने बड़े पैमाने पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीद्वार अपनी तैयारी बेहतर तरीके से करे। तैयारी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर के उसकी प्रेक्टिस करनी होती है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करने से परीक्षा पैटर्न का अंदाजा लगता है साथ में यह भी पता चलता है कि किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है। इतना करने से परीक्षा को लेकर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा इसलिए आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करनी चाहिए।।।

Leave a Reply