IB security assistant प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर

जो भी उम्मीदवार IB Security assistant exam की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस आर्टिकल को पढ़ना बहुत ही लाभकारी होगा। इस आर्टिकल में हम IB Security assistant exam से जुड़े काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है। साथ ही हम आपके लिए IB Security assistant exam previous year question paper PDF भी प्रोवाइड कराएंगे जिसकी प्रैक्टिस करने से आपकी तैयारी और बेहतर हो जाएगी।

IB Security Assistant exam

Intelligence Bureau (IB), जो गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन काम करता है, समय-समय पर Security Assistant/Executive (SA/Exe) पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा भारत के युवाओं के लिए खुफिया विभाग में करियर बनाने का शानदार अवसर है।

पदों की संख्या (Vacancy Details)

नवीनतम अधिसूचना में IB Security Assistant/Executive के लिए लगभग 1500+ पद निकाले गए थे (राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर भिन्नता रहती है)।

पात्रता मानदंड

मानदंडविवरण
शैक्षणिक योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं (Matriculation) पास।
आयु सीमाअधिकतम 27 वर्ष (SC/ST/OBC को नियमानुसार छूट)।
राष्ट्रीयताकेवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
अन्यस्थानीय भाषा/बोली का ज्ञान आवश्यक।

परीक्षा पैटर्न

IB Security Assistant परीक्षा दो चरणों में होती है।

Tier I

Tier 1 की परीक्षा computer based होती है। परीक्षा में केवल MCQs प्रश्न पूछे जाते है। कुल 100 अंकों का प्रश्न पूछा जाता है। जिसे पूरा करने के लिए 1 घंटे का समझ दिया जाता है।

सेक्शनप्रश्नअंकसमय
General Awareness4040
Quantitative Aptitude2020
Logical/Analytical Ability2020
English Language2020
कुल1001001 घंटे
  • प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक प्राप्त होते है।
  • वही अगर गलत उत्तर करते तो 0.25 अंक काट लिए जाते है।

Tier II (Descriptive/Skill Test)

  • Translation of a passage (local language to English & vice versa)
  • Spoken ability test (Interview round में)

सिलेबस

परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता हैं उसका सिलेबस समझना। इसलिए नीचे दिए गए सिलेबस को पढ़ें और अच्छे से समझ ले।

  • General Awareness: Current Affairs, Indian Polity, History, Geography, Science & Technology, Economy, Static GK
  • Quantitative Aptitude: Number System, Algebra, Percentage, Ratio & Proportion, Profit & Loss, Time-Speed-Distance, Data Interpretation
  • Logical/Analytical Ability: Coding-Decoding, Blood Relation, Series, Syllogism, Puzzles, Direction Test
  • English Language: Grammar, Vocabulary, Comprehension, Error Detection, Sentence Improvement

IB Security Assistant Previous Year Question Papers PDF

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप IB Security Assistant Previous Year Question Papers PDF download कर सकते हो।

वर्षशिफ्टडाउनलोड लिंक
23 march 2023Shift 1डाउनलोड करें
23 march 2023Shift 2डाउनलोड करें
24 march 2017Shift 1डाउनलोड करें
24 march 2023Shift 2डाउनलोड करें

पिछले वर्ष प्रश्न पत्रों की महत्व

  • परीक्षा के वास्तविक लेवल और पैटर्न की समझ मिलती है।
  • बार-बार पूछे जाने वाले टॉपिक्स की पहचान होती है।
  • टाइम मैनेजमेंट और स्पीड का अभ्यास मिलता है।
  • आत्मविश्वास बढ़ाने और सही रणनीति बनाने में मदद करता है।

तैयारी कैसे करें

IB Security assistant exam की तैयारी करने के लिए हमने कुछ टिप्स तैयार किया है। इन टिप्स के मुताबिक अपने तैयारी किया तो सफलता प्राप्त करना संभव है।

  1. रोजाना कम से कम 1-2 घंटे Current Affairs और GK पर दें।
  2. Maths और Reasoning के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स का अभ्यास करें।
  3. रोजाना English Comprehension और Grammar हल करें।
  4. पिछले वर्ष प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करना न भूलें।
  5. लोकल भाषा पर अच्छी पकड़ बनाएं क्योंकि Tier-II में उसकी अहमियत ज्यादा है।

FAQs

Q1. IB Security Assistant की परीक्षा किस मोड में होती है?
Ans. यह परीक्षा CBT (Computer Based Test) मोड में आयोजित की जाती है।

Q2. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है क्या?
Ans. हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।

Q3. न्यूनतम योग्यता क्या है?
Ans. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

Q4. क्या लोकल भाषा जरूरी है?
Ans. हाँ, उम्मीदवार को लोकल भाषा/बोली का ज्ञान होना चाहिए।

Q5. पिछले वर्ष प्रश्न पत्र कहाँ से मिल सकते हैं?
Ans. IB Security assistant exam previous year question papers PDF हमारे वेबसाइट पर मिलेगा।

Leave a Reply