You are currently viewing CLAT परीक्षा पिछले वर्ष प्रश्न पत्र और उनके उत्तर

CLAT परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए यह आर्टिकल बहुत ही आवश्यक है। इस आर्टिकल में हम CLAT परीक्षा पिछले वर्ष प्रश्न पत्र और उनके उत्तर की PDF अपलोड करेंगे। लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करते ही आप उस PDF को डाउनलोड कर सकते है। PDF डाउनलोड करने के पश्चात् उसकी प्रेक्टिस करने से अपनी तैयारी और बेहतर होगी।।।

CLAT परीक्षा

Common Law Admission Test (CLAT) की परीक्षा Consortium of NLUs, Bar Council of India के द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य विद्यार्थी National Law Universities में ऐडमिशन ले सकते है। परीक्षा का आयोजन सबसे पहले 2008 में हुआ था। प्रत्येक वर्ष करीब 1 लाख से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते है। इस परीक्षा को टॉप 10 कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है।।।

CLAT परीक्षा का पैटर्न

CLAT की परीक्षा pen paper mode में ली जाती है। परीक्षा पूरा करने का समय 2 घंटे होता है। परीक्षा पेपर को 5 भागो में बाटा जाता है:-

  • (i) English including Comprehension,
  • (ii) Current affairs including General Knowledge,
  • (iii) Legal Reasoning
  • (iv) Logical Reasoning
  • (v) Quantitative Techniques (Maths)

परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते है जो कि multiple choice questions (MCQs) type होते है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है और गलत उत्तर करने पर 0.25 अंक काट लिए जाते है। कुल मिला कर 120 अंको का पेपर पूछा जाता है।।।

विषय अनुसार प्रश्नों की संख्या

विषयप्रश्नों की संख्याअंकवेजीटेज
English including Comprehension22-2622-2620%
Current affairs including General Knowledge28-3228-3225%
Legal Reasoning28-3228-3225%
Logical Reasoning22-2622-2620%
Quantitative Techniques (Maths)10-1410-1410%

CLAT पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप CLAT परीक्षा के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र और उत्तर की PDF डाउनलोड कर सकते है।।।

वर्षडाउनलोड लिंक
2024डाउनलोड करे
2023डाउनलोड करे
2022डाउनलोड करे
2021डाउनलोड करे
2020डाउनलोड करे
2019डाउनलोड करे
2018डाउनलोड करे

CLAT परीक्षा के लिए कुछ टिप्स

CLAT की परीक्षा एक बहुत बड़े पैमाने पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कुछ आवश्यक टिप्स:-

  • हर महीना और सप्ताह शुरू होने से पहले अपने सिलेबस को बांट ले और फिर उस महीने और सप्ताह में उसे खत्म करे।
  • परीक्षा के 3 महीने पहले अपना पूरा सिलेबल खत्म करे ताकि आपको रिवीजन के लिए पूरा समय मिल जाए।
  • सिलेबस खत्म होने के बाद कम से कम 3 बार पूरा सिलेबस रिवाइज करे।
  • समय समय पर mock paper और CLAT परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करते रहे।

CLAT परीक्षा पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

CLAT की परीक्षा में प्रत्येक वर्ष 1 लाख विद्यार्थि शामिल होते है। जिनमें से केवल 15% विद्यार्थियों को ही सफलता मिलती है। इतने बड़े पैमाने पर होने वाली कॉम्पिटेटिव परीक्षा के लिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों की तैयारी 100% सही तरीके से हो और इसके लिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थि CLAT पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करे। क्योंकि पिछले वर्ष प्रश्न पत्र पत्र की प्रैक्टिस से परीक्षा का पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल का अंदाजा लगता है। साथ ही इतना करने के बाद कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है। इसलिए पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करना आवश्यक है।।।

Leave a Reply