You are currently viewing BPSC BAO परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र

BPSC BAO परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर कर सकते है। इस आर्टिकल में हम BPSC BAO परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड कराएंगे। जिसकी सहायता से आपकी परीक्षा की तैयारी और बेहतर हो सकेगी।।।

BPSC BAO की परीक्षा

BPSC (Bihar public service commission) के द्वारा BAO (Board Agricultural Organisation) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में कुल पदों की संख्या 1051 होती है। हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन एक हर किया जाता है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को interview देना होता है। इंटरव्यू के बाद document verification की जाती है और अंत में पदों के लिए दाखिल कर दिया जाता है।।।

पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या 1051 है।।।

  • Bihar agriculture service, Category I Agronomy के लिए 155 पद है।
  • Bihar agriculture service, Category II Agriculture engineering के लिए 19 पद है।
  • Bihar agriculture service, Category V plant protection के लिए 11 पद है।
  • Bihar agriculture service, Category I Agriculture के लिए 899 पद है।

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में खासतौर पर MCQs type प्रश्न पूछे जाते है। हर पेपर से 100 प्रश्न होता है जिसे पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

विषय कुल अंक कुल प्रश्न समय
General Hindi1001002 घंटे
General Knowledge1001002 घंटे
Agriculture engineering I1002002 घंटे
Agronomy I1002002 घंटे
Agronomy II1002002 घंटे

BPSC BAO पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप BPSC BAO परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है।।।

Agriculture engineering I3 मार्च 2024डाउनलोड करे
Agronomy I2 मार्च 2024डाउनलोड करें
Agronomy II 2 मार्च 2024डाउनलोड करें
General Hindi1 मार्च 2024डाउनलोड करें
General Knowledge1 मार्च 2024डाउनलोड करें

परीक्षा के लिए कुछ टिप्स

परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ चीजों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि:

  • परीक्षा के करीब 3 महीने पहले ही सिलेबस पूरी तरह खत्म कर लेनी चाहिए जिससे कि रिवीजन करने के लिए समय मिले।
  • रिवीजन के वक्त यह महत्वपूर्ण है कि ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन प्रैक्टिस की जाए।
  • पूरा सिलेबस कम से कम 3 बार रिवीजन होना चाहिए। मल्टीपल रिवीजन करने से चीजें याद हो जाती है।
  • रिवीजन के वक्त हर सप्ताह एक मॉक टैस्ट पेपर की प्रैक्टिस करनी चाहिए ताकि पता चले कि तैयारी कितनी हुई है।
  • पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करना भी आवश्यक है।

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

BPSC BAO की परीक्षा की परीक्षा एक बहुत बड़े स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा में हर वर्ष करीब 1 लाख उम्मीद्वार शामिल होते है और पदों की संख्या 1000 ही है। तो सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है कि तैयारी 100% सही तरीके से हो। इसलिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करना आवश्यक है। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रश्नों करने से आपकी तैयारी बेहतर हो जाएगी साथ ही आपको इस बात का भी अंदाजा हो जाएगा कि किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है। इतना करने के बाद आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ जाएगा। इसलिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करना आवश्यक है।।।

Leave a Reply