SSC GD Constable Exam की पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

जो भी उम्मीदवार SSC GD Constable exam की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल की सहायता से आपकी परीक्षा की तैयारी और बेहतर होगी। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कराएंगे साथ ही आपको SSC GD Constable exam के पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की PDF डाउनलोड करने का लिंक भी प्रोवाइड कराएंगे।

SSC GD Constable Exam

हर वर्ष Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा general duty constable के पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को Constable के पद पर भर्ती किया जाता है। कुल पदों की संख्या 39,481 होती है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक होनी चाहिए। परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।

पदों की संख्या

कुल पदों की संख्या 39,481 है। यह पद हर श्रेणी के अनुसार से बांटी गई है।

  • General श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 16782 पद है।
  • EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 3851 पद है।
  • OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 8576 पद है।
  • SC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 3851 पद है।
  • ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 4454 पद है।

सलेक्शन का प्रोसेस

SSC GD Constable exam की परीक्षा में सलेक्शन के लिए सबसे पहले Computer based test (CBT) exam का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को Physical Standards Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) देना होता है। इसमें सफलता प्राप्त करने के बाद document verification और medical examination के बाद योग्य उम्मीदवारों को भर्ती कर लिया जाता है।

परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में कुल 4 सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते है। हर सेक्शन से 20 प्रश्न पूछे जाते है। कुल प्रश्नों की संख्या 80 होती है जिसे पूरा करने के लिए 60 min का समय दिया जाता है। हर प्रश्न पर 2 अंक दिए जाते है और गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाते है। परीक्षा में MCQs type प्रश्न पूछे जाते है।

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
General Intelligence & Reasoning2040
General Knowledge & General Awareness2040
Elementary Mathematics2040
English/ Hindi2040

SSC GD Constable Exam की पिछले वर्ष प्रश्न पत्र

2024 प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप SSC GD Constable Exam की 2024 के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न पत्र डाउनलोड लिंक
SSC GD 1डाउनलोड करे
SSC GD 2डाउनलोड करे
SSC GD 3डाउनलोड करे
SSC GD 4डाउनलोड करे
SSC GD 5डाउनलोड करे
SSC GD 6डाउनलोड करे
SSC GD 7डाउनलोड करे
SSC GD 8डाउनलोड करे

2023 प्रश्न पत्र

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप SSC GD Constable Exam की 2023 के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न पत्रडाउनलोड लिंक
10 Jan Shift 1डाउनलोड करे
10 Jan Shift 2डाउनलोड करे
10 Jan Shift 3डाउनलोड करे
10 Jan Shift 4डाउनलोड करे
11 Jan Shift 1डाउनलोड करे
11 Jan Shift 2डाउनलोड करे
11 Jan Shift 3डाउनलोड करे
11 Jan Shift 4डाउनलोड करे

पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की महत्व

SSC GD Constable Exam की पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपकी तैयारी बेहतर होती है। SSC GD Constable Exam की पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपको परीक्षा का पैटर्न पता चलता है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अंदाजा लगता है। पिछले वर्ष प्रश्न पत्र की सहायता से आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है।

Leave a Reply